पाक को घोषित करो आतंकवाद का प्रायोजक देश, अमेरिका | US to stop treating Pakistan as ally

2019-09-20 0

कुख्यात आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद और मसूद अजहर को समर्थन देने वाले पाकिस्तान के लिए अमेरिका से बुरी खबर है। दरअसल, अमेरिकी संसद में मांग उठी है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित किया जाना चाहिए। सदन की आतंकवाद संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने निचले सदन हाउस ऑफ रेप्रिज़ेंटेटिव में गुरुवार को 'पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म ऐक्ट HR 1 हजार 449 पेश किया। पो ने कहा कि पाकिस्तान न सिर्फ एक गैर भरोसेमंद सहयोगी है बल्कि उसने वर्षों तक अमेरिका के कट्टर दुश्मनों की मदद भी की। ओसामा बिन लादेन को आश्रय देने से ले कर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके नजदीकी रिश्तों तक, इस बात के पर्याप्त से भी अधिक प्रमाण हैं कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान किसके साथ है।